पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने आज एनडीए के नेताओं पर करारा हमला किया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के माय-बाप समीकरण पर एनडीए के नेताओं द्वारा सवाल खड़ा करने पर बड़ा बयान दिया है। समीर महासेठ ने कहा कि वे लोग बिना मां के ही पैदा हुए है क्या ? महासेठ ने कहा कि ये जितना चैनल ऐसी खबरों को चलाते हैं वो सब गोदी मीडिया है। बीजेपी के कंट्रोल में हैं। सीएम नीतीश कुमार पर भी बड़ा हमला बोला है।
बता दें कि तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली होनी है। इस रैली में महागठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे। महागठबंधन के घटक दल भी रहेंगे। राहुल गांधी भी इस रैली शामिल होंगे। वहीं आज राजद कार्यालय में सभी जिला स्तर के नेता और कार्यकर्ता को अपने-अपने जिले का रिपोर्ट कार्ड बनाने को कहा गया है। ताकि पार्टी समझ सके की कैसे सभी लोगों का व्यवस्था तीन मार्च को किया जाए।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट