विधानसभा चुनाव: महुआ माजी ने दाखिल किया नामांकन

विधानसभा चुनाव

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जारी है। आज जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी ने नामांकन दाखिल किया। वह रांजी से विधानसभा का चुनाव लड़ रही है। यहां उनका मुकाबला बीजेपी के सीपी सिंह से है। बता दें कि, कल ही जेएमएम ने प्रत्याशी के रूप में उनके नाम का ऐलान किया था।

वहीं विधानसभा चुनाव के लिए जेएमएम ने कल अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। इसमें पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इस सूची में जेएमएम ने गोमिया से योगेंद्र प्रसाद, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव, खुंटी से स्नेहलता कंडूलना, सिसई से जिगा सुसारण होरो और बिशुनपुर से चमरा लिंडा को टिकट दिया है।

बता दें कि कल सुबह जेएमएम ने एक सूची जारी की थी, जिसमें महुआ माजी को रांची से टिकट दिया था। उससे एक दिन पहले आधी रात को जेएमएम ने अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 35 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। सीएम हेमंत सोरेन बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि, इस विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया ब्लॉक से जेएमएम ने अभी तक 41 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस ने 21, राजद ने छह और भाकपा माले ने तीन प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

दो चरण में झारखंड में विधानसभा चुनाव

बता दें कि, महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और यहां भी काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा का परिणाम में 23 नवंबर को आएगा।

Share with family and friends: