भागलपुर में बड़ा हादसा, नवगछिया में 10 लोग गंगा की धारा में बहे, 4 की मौत

भागलपुर में बड़ा हादसा, नवगछिया में 10 लोग गंगा की धारा में बहे, 4 की मौत

भागलपुर : बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। सावन की पहली सोमवारी पर भागलपुर के नवगछिया में बड़ा हादसा हुआ है। यहां गंगा स्नान के दौरान 10 लोग गहरे पानी में जाने की वजह से तेज धार के साथ बहने लगे। उसके बाद स्थानीय लोगों ने छह लोग को सकुशल बाहर निकाला लिया है। जबकि चार लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर स्थानी पुलिस और राहत बचाव कर्मी पहुंच गए हैं। नवगछिया नारायणपुर के मथुरापुर जहाज घाट पर नहाने के दौरान चार युवक की डूबने से मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, चारों युवक नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला का रहने वाले थे। सोमवारी को लेकर सभी मथुरापुर जहाज घाट पर गंगा स्नान करने आए थे। गंगा स्नान करने के दौरान 10 लोग गंगा की तेज धार में बह गए। जिसमें छह को बाहर निकाल लिया गया। चार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 10 लोग गंगा नदी में स्नान करने पहुंचे थे इसी दौरान सभी गंगा नदी की धारा में बह गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

यह भी पढ़े : पटना के शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: