रांची. CID ने JSSC CGL पेपर लीक मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें झारखंड पुलिस की इंडियन (आईआरबी) रिजर्व बटालियन-8 के पांच जवान, असम राइफल का एक जवान, गृह रक्षा वाहिनी का एक जवान व असम राइफल के जवान का भतीजा शामिल हैं। इन सभी को सीआईडी ने कल गिरफ्तार किया था।
JSSC CGL पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई
साथ ही मामले की जांच कर रही एजेंसी ने बताया है कि अभी तक प्रत्यक्ष एवं भौतिक रूप से JSSC CGL पेपर के मूल प्रश्न पत्र लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले है। कांड में अग्रतर अनुसंधान की जा रहीं है। जांच एजेंसी ने बताया है कि गिरोह का तथाकथित सरगना गोरखपुर का निवासी है।
अपराध अनुसंधान विभाग थाना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 21.09.2024 एवं 22.09.2024 को राज्य के सभी जिलों में JSSC CGL की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी। JSSC CGL पेपर में कथित धोखाधड़ी एवं CGL परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी एवं दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का दृष्टांत सामने आया है।
सरगना गोरखपुर का निवासी
अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य द्वारा अभ्यार्थियों को CGL पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी है, जिससे आमजन में JSSC CGL प्रश्न पत्र लीक के संबंध में अफवाह एवं सुगबुगाहट शुरू हो गई। अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि इस गिरोह का तथाकथित सरगना गोरखपुर का निवासी है।
मामले में ये आठ आरोपी गिरफ्तार
- कुन्दन कुमार उर्फ मंटू पे०-श्री अवधेश सिंह, सा०-कदियाही, थाना-ओबरा, जिला-औरंगाबाद, राज्य-बिहार, जो आरक्षी-119, आईआरबी-8 (मुख्यालय), गोड्डा में पदस्थापित है।
- रोबिन कुमार, पे०-लक्ष्मण यादव, सा० खेरवानी, थाना-धनवार, जिला-गिरिडीह, राज्य-झारखण्ड, जो आरक्षी-105, आईआरबी-8, गोड्डा का जवान है, वर्तमान में बोद्दा पिकेट चंदवा लातेहार में प्रतिनियुक्त है।
- अखिलेश कुमार, पे०-कपिल प्रसाद यादव, सा०-सेहास, थाना-सतगावां, जिला-कोडरमा, राज्य-झारखण्ड, जो आरक्षी-578, आईआरबी-8, गोड्डा का जवान है, वर्तमान में बोद्दा पिकेट चंदवा लातेहार में प्रतिनियुक्त है।
- गौरव कुमार, पे०-निरंजन सिंह, सा०-खुटीकेवाल खुर्द, थाना-हंटरगंज, जिला-चतरा, झारखण्ड, जो आरक्षी-138, आईआरबी-8, गोड्डा का जवान है, वर्तमान में बोद्दा पिकेट चंदवा लातेहार में प्रतिनियुक्त है।
- अभिलाश कुमार, पे०-स्व० रमेश सिंह, सा०-पिहरा, थाना-गावाँ, जिला-गिरिडीह, झारखण्ड, जो आरक्षी-530, आईआरबी-8, गोड्डा का जवान है, वर्तमान में हुंबू पिकेट, हेरेंज थाना, लातेहार में प्रतिनियुक्त है।
- राम निवास राय, पे०-स्व० गुप्तेश्वर राय, सा०-बेदाही, थाना-जम्होर, जिला-औरंगाबाद, बिहार, जो आरक्षी-5012553, असम रायफल का जवान है, वर्तमान में लुधियाना, पंजाब में प्रतिनियुक्त है।
- निवास कुमार राय, पे०-स्व० गुप्तेश्वर राय, सा०-बेदाही, थाना-जम्होर, जिला-औरंगाबाद, बिहार, जो गृह रक्षक सं0-3858, रामगढ़ जिला में होमगार्ड का जवान है।
- कविराज उर्फ मोटू पिता-धीरेन्द्र राय, ग्राम-बेदाही, थाना जम्होर, जिला-औरंगाबाद, बिहार, जो राम निवास राय का भतीजा है।
Highlights