सीतामढ़ी : सीतामढ़ी में भारत नेपाल बॉर्डर के समीप पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। तस्करी कर लाए जा रहे मादक पदार्थ और गांजा की बड़ी खेप को जब्त किया गया। गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि सुरसंड थाना पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल से गांजा की की खेप चार चक्का वाहन से लाया जा रहा है जिसे दिल्ली भेजा जाना है। सूचना के आधार पर सुरसंड थाना पुलिस ने घेराबंदी कर थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव के समीप दिल्ली नंबर चारचक्का वाहन को रोका और गाड़ी से तकरीबन एक क्विंटल गांजा बरामद किया। जब्त गांजा की कीमत तकरीबन 45 लाख रुपए बताई जा रही है। पुपरी डीएसपी सुनिता कुमारी ने जानकारी दी।
यह भी पढ़े : तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंदा, तीन की मौत, 16 गंभीर रूप से घायल…
अमित कुमार की रिपोर्ट


