पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में मंगलवार की रात एक भीषण ट्रेन दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई। ट्रेन के चालक ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए ट्रेन को खड़ी कर दी और ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। घटना में किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई। घटना मंगलवार देर रात की है जब पूर्णिया के रानीपतरा रेलवे स्टेशन के समीप से कटिहार से जोगबनी जा रही डीएमयू ट्रेन के चक्के में लोहे का सरिया उलझ गया।
घटना के तुरंत बाद ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोक दी और एक बड़ी घटना होने से बच गई। बताया जा रहा है कि कटिहार से जोगबनी जा रही डीएमयू ट्रेन के चक्का में पूर्णिया के रानीपतरा रेलवे स्टेशन के समीप लोहे का सरिया फंस गया। इसके तुरंत बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी और स्थानीय स्टेशन के साथ ही वरीय अधिकारियो को मामले की सूचना दी।
घटना की सूचना पर रानीपतरा रेलवे स्टेशन के कर्मी और जीआरपी समेत अन्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर चक्के से सरिया को निकाला फिर ट्रेन आगे बढ़ सकी। पूरी घटना रानीपतरा स्टेशन के रैक पॉइंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।
यात्रियों ने बताया कि अचानक ट्रेन रुकने से हमें लगा कि कोई खराबी आ गई है जिसकी वजह से ट्रेन रुक गई लेकिन चालक ने बहुत ही शांति से ट्रेन रोका। वहीं रेलवे के वरीय अधिकारियों ने कहा कि मामले की जाँच की जाएगी, जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। घटना के बाद लोगों ने ट्रेन के चालक की सूझबूझ के लिए उसकी खूब प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने CM Nitish पर लगाया बड़ा आरोप, प्रदीप सिंह के बयान पर कहा ‘ईंट…’
Purnea Purnea Purnea Purnea
Purnea