पटना: मानसून सत्र खत्म होने के बाद भाकपा माले के विधायक दल के नेता ने प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने राज्य की सरकार पर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना जमीर बेच दिया है।
Highlights
विशेष राज्य का दर्जा की मांग थी और केंद्र ने विशेष पैकेज दिया है, दोनों में आसमान जमीन का फर्क है। बिहार आज बर्बादी की ओर है। बिहार आज जनसंख्या का बोझ झेल रहा है, ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना बहुत जरुरी है। कल सदन में भी मुद्दा उठाया था लेकिन सत्ता पक्ष ने कोई जवाब नहीं दिया। बिहार में सरकार ने 65 प्रतिशत की आरक्षण की सीमा का प्रस्ताव को भी केंद्र ने ठुकरा दिया है।
इस मामले में भी बिहार सरकार बहानेबाजी करती है कि कोर्ट ने रोक लगाया है। बिहार के मुख्यमंत्री केवल झूठ बोलते हैं, बिहार में हर दिन अपराध होता हो रहा, अपराधियों का मनोबल इसलिए बढ़ा हुआ है कि उन्हें सरकार संरक्षण दे रही है। सदन में नीतीश कुमार का हमेशा तानाशाही रवैया रहता है, सरकार के सहयोगी दल केवल अपनी मनमानी करते हैं।
यह भी पढ़ें- JDU के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन का पार्थिव शरीर पंहुचा JDU कार्यालय
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Reservation Reservation
Reservation Reservation