पटना. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कल कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्हें स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे थे, लेकिन जब मल्लिकार्जुन खरगे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो अनियंत्रित कार्यकर्ताओं की भीड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे को एयरपोर्ट से निकलने से रोक दिया।
अनियंत्रित भीड़ न कांग्रेस की बात सुन रही थी न वहां पर मौजूद बिहार पुलिस और सीआईएसएफ की। मल्लिकार्जुन खरगे पोर्टिको में निकलने के बाद भीड़ को देखकर वापस चले गए। कार्यकर्ताओं की इतनी अनियंत्रित भीड़ थी कि उसे संभाल पाना मुश्किल हो चुका था और सभी लोग मल्लिकार्जुन खड़गे के पास पहुंचाना चाहते थे। मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस व्यवस्था से कुछ नाराज दिखे।