ममता बनर्जी ने की लालू से मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पटनाः विपक्षी दलों की बैठक से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. ममता ने लालू से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर मुलाकात की. मौके पर ममता बनर्जी ने लालू प्रसाद के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. साथ ही लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी को शाॅल भेंट किया.

ममता बनर्जी ने की लालू से मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उनको देखकर बहुत खुशी हो रही है. लालू जी और हमारे संबंध बहुत मधुर रहे हैं. बैठक में क्या कुछ होगा आज नहीं कह सकते हैं. बस हम लोग यह तय करने आए हैं कि सब लोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे बाकी बातों का जवाब कल दूंगी बैठक के बाद.

ममता बनर्जी ने की लालू से मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में नेता पटना पहुंचने लगे हैं. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और ममता बनर्जी पहले ही पटना पहुंच चुकी हैं. इस महत्वपूर्ण बैठक में, जिसका आयोजन केंद्र की सत्ता से नरेंद्र मोदी और बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए किया गया है, 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी. इसके लिए विपक्षी नेताओं को 22 जून से ही पटना पहुंचने लगे हैं.