पटना : बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने आज पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर करारा हमला किया। अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव की एक बुआ हैं ममता क्रूरता बनर्जी हैं। तेजस्वी अपनी बुआ पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। 12 घंटे तक क्रूरता बुआ मुंह नहीं खोली। 14 अगस्त की रात पर पांच हजार की भीड़ अस्पताल पर हमला करना एक गहरी साजिश है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि मामला सीबीआई को दिए जाने के बाद महिला डॉक्टर की हत्या का सबूत मिटाने के उद्देश्य रात में हमला कराया गया है। पांच हजार में सिर्फ नौ लोग ही गिरफ्तार किए गए थे। हमारा सीधा आरोप है कि ममता उर्फ क्रूरता बनर्जी आपसे पश्चिम बंगाल नहीं संभल रहा है, आपको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। महिला मुख्यमंत्री को महिला के प्रति संवेदना ज्यादा रहती है लेकिन ये कुछ नहीं कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि राजद को अपराध पर बोलने का हक नहीं है। तेजस्वी यादव हत्या और अपहरण सहित अन्य अपराध को नजदीक से देखा है। उनको इसपर बोलने का हक नहीं है। सीबीआई को राज खोलने दिजीए बहुत बड़ा मामला सामने आएगा। ममता दीदी किसको बचाने में लगी है। बंगाल में लगातार महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन सीएम ममता बनर्जी कुछ नहीं बोल रही हैं।
यह भी देखें :
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पीजी की स्टूडेंट एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित नहीं है। उसकी रेप के बाद हत्या कर दी जाती है और उसके माता पिता को आत्महत्या की बात बताई जाती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीमेन की पुष्टि के बाद भी फॉरेंसिक जांच नहीं कराई जाती है। 13 घंटे बाद भी पुलिस जांच नहीं कर पाती है। पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट ने इस संगीन मामले को देखते हुए प्रदेश प्रशासन को धत्ता बताया और कहा कि पुलिस पर विश्वास नहीं है इसलिए इसकी जांच सीबीआई करे।
उन्होंने जोर देकर कहा कि 15 अगस्त की रात 5000 असमाजिक तत्वों ने उस अस्पताल पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की जिससे जो सबूत हैं उसे मिटाया जा सके। इतिहास में शायद यह पहली घटना है जिसमे सबूत मिटाने के लिए ऐसा किया गया। भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति में पुरुष तो पुरुष महिला को भी नहीं छोड़ा जा रहा, जबकि मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल मे कन्विक्शन रेट दो प्रतिशत के करीब है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि ममता बनर्जी से प्रदेश नहीं संभल रहा , उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
यह भी पढ़े : नीतीश-बीजीपी ओर बीजेपी-नीतीश की मजबूरी – प्रशांत
विवेक रंजन की रिपोर्ट