बोकारोः बोकारो में अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं, मानो कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।
ताजा घटना बोकारो के वस्तु बिहार फेज वन के समीप जोरिया नदी की है, जहां नदी में फेंका गया शव पुलिस ने बरामद किया है। व्यक्ति की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है।
ये भी देखें-आदिवासियों और जल जंगल जमीन की रक्षा सरकार की प्राथमिकता, विपक्ष पर बरसे नलिन सोरेन
12 दिसंबर से गायब था मृतक
शव की शिनाख्त राजाराम शर्मा उर्फ राजू शर्मा के रूप में की गई हैं जो फुदनीडीह गांव का निवासी है। परिजनों के मुताबिक वह 12 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे घर से निकला हुआ था, जो वापस घर नहीं लौटा। इसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी। शव मिलने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों से हत्या की आशंका जताई है। हत्या इतनी बेरहमी से किया गया है कि उसकी दोनों आंखे निकाल ली गई है।
ये भी पढ़ें- दलित महिला के लिए न्याय की मांग पर आमरण-अनशन पर बैठी महिलाएं
घटना चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है।परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाया है। परिजनों ने पुलिस मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। मृतक का बाइक अभी भी बरामद नहीं किया गया है तथा खबर लिखें जाने तक शव को परिजन पुलिस को ले जानें नहीं दे रहे हैं।