Gumla : गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बरटोली मोड़ के समीप रोड में मिट्टी भर रहे ट्रैक्टर वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी, जिससे सूरज लोहरा नामक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे चैनपुर लाइफ लाईन हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- IPL Auction 2024 : टूटा आईपीएल इतिहास, ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, इतने करोड़ में बिके…
Gumla : मिट्टी भरने का काम करन के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर से जारी तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में ट्रेक्टर से मिट्टी भरने का काम किया जा रहा था। उसी दौरान ट्रैक्टर अचानक बंद हो गया। जिसके बाद सूरज लोहार ट्रैक्टर का पंप मारने लगा तभी अचानक गाड़ी लुढ़कने लगी और रोड से नीचे गिर कर पलट गया। उसके चपेट में आकर ड्राइवर सूरज लोहरा की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Breaking : राज्यपाल से मिले निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी, सौंपी रिपोर्ट…
इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसआई अरुण सिंह सहित चैनपुर थाना के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही ट्रैक्टर को चैनपुर थाना परिसर में रखा गया है।
गुमला चैनपुर से सुंदरम केशरी की रिपोर्ट
Highlights