औरंगाबाद : पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 506/ 29 एवं 31 के बीच आज अहले सुबह अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के संबंध में राहगीरों ने आरपीएफ रफीगंज को सूचना दी। सूचना पाकर आरपीएफ के एएसआई बीके पांडे और आरक्षी उपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। आरपीएफ ने जीआरपी थाना सोन नगर को सूचना दी। सूचना पाकर जीआरपी के पीटीसी अजय उराव अपने दलबल के साथ पहुंचे। कागजी प्रक्रिया उपरांत जीआरपी के टीम ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रफीगंज बाजार की ओर से तिवारी बीघा की ओर जा रहा था। इसी बीच डाउन लाइन में आ रही अज्ञात ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घटना के लेकर आरपीएफ के द्वारा बताया गया कि देखने से प्रतीत होता है कि मृतक रफीगंज या फिर इसके आसपास का रहने वाला है, क्योंकि देखने से प्रतीत होता है कि यह एक मजदूर है। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष आकी जा रही है। मृतक गला में हरा कलर का गमछा, हाफ पैंट एवं हाफ टी-शर्ट पहना हुआ है। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके पांडे ने बताया कि जीआरपी सोन नगर पोस्टमार्टम कराकर सासाराम शव गृह में शव को 72 घंटे तक रखा जाएगा। अगर पहचान नहीं होती है तो नियम अनुसार शव का दाह संस्कार कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : केके पाठक के हटते ही अपनी पुरानी लय में दिखने लगा शिक्षा व्यवस्था, गुरुजी ने स्कूल को बना दिया दालान
यह भी देखें :
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट