Saraikela- सरायकेला में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दो लोगों पर एक के बाद एक साथ अपराधियों ने ताबड़तोड़ बोतल बम से हमला कर दिया। इस घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घनटना में एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढे़ं-जमीन घोटाले मामले के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत, संयोग या साजिश?
यह घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सपड़ा रोड मोड़ की बताई जा रही है। घायल लोगों का नाम बाबू दास और एक व्यवसायी अजय प्रताप सिंह बताया जा रहा है। इस घटना में दोनों बाल-बाल बच गए। व्यवसायी अजय प्रताप सिंह को गंभीर चोटें आई हैं जिसे इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया है। आदित्यपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एमटीसी मॉल के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे
थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह के अनुसार सपड़ा मोड़ स्थित एमटीसी मॉल के पीछे दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी अपराधियों ने बाबू दास और व्यावसायी पर बोतल बम फेंका। इस घटना में अजय प्रताप सिंह को ज्यादा चोट लगी है वहीं बाबू दास को हल्की फुल्की चोटें आई है।
ये भी पढे़ं-तानाशाही ताकतों द्वारा हेमंत सोरेन को जानबूझकर जेल में डाला गया हैःकल्पना सोरेन
उन्होंने बताया कि पहले स्थानीय लोगों ने दोनों को गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अजय प्रताप सिंह को टीएमएच रेफर कर दिया गया है। बता दें कि हमलावर करीब चार की संख्या में थे जो बोतल बम फेंक कर पैदल ही भाग निकले।
पिछले वर्ष 2 जुलाई को भी जानलेवा हमला हुआ था
घटना के इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि बाबू दास गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के स्टाफ क्वार्टर को कब्जा कर रहता है और बालू समेत अन्य कारोबार में संलिप्त है। उनके ऊपर पिछले वर्ष 2 जुलाई को भी जानलेवा हमला हुआ था।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर एसडीपीओ संतोष मिश्रा भी पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और आदित्यपुर थानेदार को कई बिंदुओं पर जांच करने का आदेश दिया है।