मंत्री बन्ना गुप्ता ने महागठबंधन प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के लिए माँगा वोट
रांची।
मांडर की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की के समर्थन में महिलाओं के साथ युवा भी आ रहे हैं, हर सभा-बैठक में मांडर की जनता प्रण ले रही है कि बंधु तिर्की के अपमान का बदला लेंगे, ये बातें चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहीं.
इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने दलोंचा पंचायत के गाड़ा गाँव में, लोधमा में, डिम्बा में और दलोंचा में महागठबंधन प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में प्रचार कर लोगों से मतदान करने का आग्रह किया.
लापुंग चुनावी कार्यालय में बैठक कर बनाई रणनीति
चुनावी प्रचार के बाद बन्ना गुप्ता ने लापुंग स्थित चुनावी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाया.
उन्होंने कहा कि मांडर की जनता ने बंधु दा के विकास कार्यों को देखा है,वे बहुत संवेदनशील प्रतिनिधि रहे है,मांडर उनका परिवार हैं और क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में वे अभिभावक की तरह खडे रहते है,
आज विपरीत परिस्थिति में उनकी बेटी उनके सम्मान और जनसेवा के लिए ख़डी हुई है उन्होंने सभी से शिल्पी नेहा तिर्की को 2 नंबर बटन दबाकर हाथ छाप पर वोट देने की अपील की।