Thursday, July 17, 2025

Related Posts

Suicide : जमीन कारोबारी ने की खुदकुशी……

[iprd_ads count="2"]

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर रोड नंबर 13 निवासी जमीन कारोबारी दिनेंद्र नाथ त्रिपाठी उर्फ बुबुन त्रिपाठी ने शनिवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली।

उनकी पत्नी रेणू कुमारी ने अनिता शर्मा के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज कराई है। रेणु ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार शाम अपने बच्चों के साथ अपर बाजार गई थी।

रात 8:30 बजे घर पहुंची तो दरवाजा बंद था। आवाज देने पर भी नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसी को बालकनी से अंदर भेजा तो वहां दिनेंद्र गमछे के सहारे फंदे पर लटके हुए थे। उन्हें तत्काल सिंह मोड़ के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Suicide : जमीन कारोबारी ने की खुदकुशी –

एफआईआर में रेणू ने कहा है कि दिनेंद्र कटहल मोड़ में अनिता शर्मा की जमीन बिक्री का काम करते थे। इसकी एवज में अनिता उन्हें कमीशन देती थी। दिनेंद्र ने रांची और हजारीबाग के पांच लोगों से जमीन के लिए 82 लाख रुपए लेकर अनिता को दिए थे।

लेकिन अनिता न जमीन दे रही थी और न ही पैसे लौटा रही थी। उधर, ग्राहक उन पर पैसे लौटाने का लगातार दबाव बना रहे थे। अनिता ने भी पैसे लौटाने से इनकार कर दिया था। इससे करीब ढाई साल से दिनेंद्र परेशान थे। इसी कारण उन्होंने अपनी जान दे दी। suicide