MANGAL PANDEY ने कहा ‘जनता इंडि गठबंधन को अच्छे से दे रही है जवाब’

MANGAL PANDEY

पटना: लोकसभा चुनाव के छः चरण का मतदान हो गया है और अब सभी दल अंतिम चरण के मतदान के चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार में अपने चुनावी भाषण में नाम लिए बगैर लालू यादव और तेजस्वी यादव को जेल जाने की बात कही थी। प्रधानमंत्री के बयान के बाद बिहार की राजनीति हलचल तेज हो गई है।

एक तरफ तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव हार चुके हैं और उन्हें अब डर लगने लगा है इसलिए वे एक बिहारी युवा को जेल भेजने की बात कह कर डरा रहे हैं। वहीं अन्य विपक्षी नेताओं ने भी प्रधानमंत्री पर सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया है। मामले पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल बिहार की जनता को साफ तौर पर कहा है कि जिन लोगों ने नौकरी के बदले जमीन लिया है वे बख्से नहीं जायेंगे।

वे न तो कानून की नजर से बचेंगे और न ही जनता के। अभी चुनाव चल रहा है, छः चरणों का मतदान हो चुका है और सातवें चरण का मतदान होना है। वे लोग जनता की नजर में चढ़े हुए हैं और जनता बहुत बढ़िया ही तरीका से राजद को छः चरणों में जवाब दे चुकी है और सातवीं चरण में जनता और भी बढ़िया तरीके से जवाब देगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

RJD सरकार में क्या नौकरी दी थी सब जानता है, 4 जून को आ जायेगा फैसला

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

MANGAL PANDEY MANGAL PANDEY MANGAL PANDEY

MANGAL PANDEY

Share with family and friends: