आज मनीष जायसवाल और जेपी पटेल करेंगे नामांकन

आज हजारीबाग में लोकसभा चुनाव को लेकर 2 बजे चेहरे नामांकन करने वाले है ।

हजारीबाग: आज हजारीबाग में लोकसभा चुनाव को लेकर 2 बजे चेहरे नामांकन करने वाले है । यह दो बड़े चेहरे बीजेपी से मनीष जायसवाल और इंडी गठबंधन के जेपी पटेल है तथा इसे लेकर दोनों ही खेमों में तैयारिया लगभग पूरी कर ली गई है ।

दोनों ही तरफ से कई बड़े चेहरे जैसे इंडी गठबंधन के तरफ से झारखंड के सीएम सहित कई मंत्री विधायक तथा एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित बाबू लाल मरांडी एवं अमर बावरी तथा कई सांसद विधायक सामिल होंगे।

नामांकन को लेकर मनीष जयसवान ने भी बताया की सारी तैयारियां पूरी हो गई है तथा आज वह अपने घर से 11 बजे अपने समर्थकों के साथ घर से निकलेंगे तथा स्थानीय महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में सभा में सामिल होंगे जिस सभा में राजस्थान के मुखमंत्री भजन लाल शर्मा सहित अमर बावरी , बाबू लाल मरांडी तथा कई सांसद विधायक मौजूद होंगे ।

वही 2 बजे डीसी नैंसी सहाय के ऑफिस जा कर अपना नामांकन दाखिल करेंगे । साथ ही उन्होंने कहा की इस कार्यकर्ण ने हजारों की संख्या में लोग मौजूद होंगे।

इंडी गठबंधन के उम्मीदवार जेपी पटेल ने बताया की तैयारिया पूरी हो गई है आज राज्य के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री विधायक कार्यक्रम में सामिल होंगे, साथ ही उन्होंने कहा की यह शक्ति प्रदर्शन नही नामांकन का कार्यक्रम है।

इसमें उनके चाहने वाले लोग सामिल होंगे तथा नामांकन के बाद जिला स्कूल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे ।

आज का दिन हजारीबाग के राजनीति के लिए महावपूर्ण होने वाला है बड़े बड़े राजनीतिक चेहरे हजारीबाग आने वाले है तथा आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चलने वाला है ।

Share with family and friends: