Bihar विधानसभा चुनाव में कम से कम 20 सीट जीतने का मांझी ने किया दावा, इतनी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार…

पूर्णिया: पूर्णिया के कसबा में आयोजित हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शमिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन पहुंचे। कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 20 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि कम से कम 20 सीटें जीतने के लिए जरूरी है कि 25 से 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें जाएं और वह इन बातों को एनडीए की बैठक में जरुर रखेंगे। Bihar  Bihar  Bihar  Bihar 

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्णिया के कसबा विधानसभा सीट पर भी अपना दावा ठोका और कहा कि वे सिमांचल के लोगों को जल्द ही एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इसके साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना, रोजगार गारंटी योजना, एक्स्टेंशन सेंटर, टेक्नोलॉजी सेंटर और खादी ग्रामोद्योग की संरचनाओं को सिमांचल में लायेंगे ताकि यहां के लोगों को अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिल सके। इससे सिमांचल में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और पलायन पर रोक लगेगी।

यह भी पढ़ें – बिहार में महागठबंधन का CM फेस होंगे पप्पू यादव, कटिहार में….

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सिर्फ 11 सालों में एमएसएमई योजना के तहत 26 करोड लोगों को रोजगार दिया गया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इंडि गठबंधन वाले मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री चेहरा के विवाद से नहीं निकल पाए हैं जबकि एनडीए गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बिहार में PM फिर करेंगे सौगातों की बौछार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा…

पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img