मांझी ने किया नामांकन, मौजूद रहे कई बड़े नेता

मांझी ने किया नामांकन, मौजूद रहे कई बड़े नेता

गया : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। हर पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है। वहीं प्रथम चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस बीच गया में एनडीए प्रत्याशी व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने अभी थोड़ी देर पहले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया। इस मौके पर बीजेपी कोटे से बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। साथ ही मांझी नामांनक के बाद गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल हुए।

एनडीए की ओर से गया से लोकसभा उम्मीदवार हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नॉमिनेशन के बाद कहा कि सभी एक उम्मीद के साथ चुनाव लड़ते हैं। राजनीति के 44 वर्ष गुजर चुके हैं, कुछ और वर्ष बचे हैं। उस शक्ति को जनता की सेवा में लगाना है जिसके लिए आज हम अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

मांझी ने कहा कि मैं जब पीएम नरेंद्र मोदी के गठबंधन के साथ रहा या नहीं रहा तब भी प्रधानमंत्री ने मुझे कई मौके पर प्रतिष्ठा दी है। मैंने एक सपना देखा था कि विधायक बनूं और यह भी की सांसद बनूं। आगे क्या होगा हमें इसकी चिंता नहीं है, हम कर्म पर विश्वास रखते हैं। पटना में जब इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी तभी मैंने कहा था कि वे लोग ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएंगे।

वहीं भरी जनसभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर गरजे और परिवारवादी पार्टी बताया। 2024 को देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भी स्थापित करने का काम किया है। ये है गारंटी, गारंटी के साथ विकास करना।

यह भी पढ़े : NDA प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने के लिए रवाना हुए सम्राट, चिराग व कुशवाहा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: