Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

मांझी लड़ेंगे गया से चुनाव, 28 को करेंगे नामांकन

गया : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव लेकर सभी पार्टियों में सियासी पारा गरम है। चुनाव की बिगुल बजते ही पूरे देश सहित बिहार में आदर्श आचार संहिता लग गया है। साथ ही पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया भी चल रही है। इस बीच गया से एक बड़ी खबर आ रही है। पूर्व सीएम व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक जीतनराम मांझी गया संसदीय सीट से अपनी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। 28 मार्च को गया में नामांकन करेंगे। बिहार सरकार के मंत्री व उनके बेटे संतोष कुमार सुमन ने इसकी जानकारी दी।

बता दें कि एनडीए में सीट बंटवारे के बाद हम पार्टी को एक सीट मिला है। इसके बाद आज हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने अपने गोदावरी स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा किया है कि हम पार्टी से गया लोकसभा के उम्मीदवार हम पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी चुनाव लड़ेंगे। 28 मार्च को जीतनराम मांझी नामांकन करेंगे। वहीं महागठबंधन की तरफ से कुमार सर्वजीत लड़ेंगे। इसके सवाल पर संतोष सुमन ने कहा कि हमारी अपनी तैयारी पूरी है। किसी न किसी को उधर से आना ही था लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं अपने एजेंडा पर खड़े हैं।

यह भी पढ़े : मंत्री संतोष सुमन का हमला, कहा- ज्यादा विचलित हो रहे हैं लालू-तेजस्वी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...