गया: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी गुरुवार को गया लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद मांझी गया के गांधी मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मामले में पार्टी की तरफ से बताया गया कि जीतनराम मांझी गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन के लिए पहुंचेंगे।
आखिर ऐसा क्या हुआ कि बिहार में एक सुर हो गए सत्ता पक्ष और विपक्ष, पढ़ें पूरी खबर
नामांकन के बाद जीतनराम मांझी गया के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों से अपने और एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। आपको बताते चलें कि जीतनराम मांझी को एनडीए की तरफ से बिहार लोकसभा चुनाव में एकमात्र सीट मिली है जहां से वे खुद मैदान में उतरेंगे।