PM के मस्तिक के शिराओं में केमिकल का लोचा हो गया है – मनोज झा

PM के मस्तिक के शिराओं में केमिकल का लोचा हो गया है - मनोज झा

सहरसा : मधेपुरा लोकसभा अंतर्गत आगामी सात मई को होने वाले चुनाव को लेकर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यलय में प्रेसवार्ता करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। सांसद मनोज झा बताया कि तेजस्वी यादव ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें निजीकरण की बात नहीं है। तेजस्वी के घोषणा पत्र में मछली, मटन और मंगलसूत्र की बात नहीं है।

उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव के घोषणा पत्र में जो जारी किया गया उसको पूरा किया जाएगा। नीतीश कुमार 17 साल से मुख्यमंत्री है और कितने लोगों को नौकरी दिया लेकिन तेजस्वी यादव महज 17 महीने में नौकरी देने का काम किया। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर उन्होंने तंज कसते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद जो नौकरी का दावा करते हैं वह सब फिसड्डी हो जाएगा और पगड़ी उतर जाएगा। मैथली में एक कहावत है सुर दास घी दे छि तय गरगरायत तब नय।

सांसद झा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए बताया कि वे अपने पद और कद की गरिमा भूल रहे हैं। एक तरफ महागठबंधन जन सरोकार की मुद्दों की बात करता है, दुनिया में कहीं भी मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा के नाम पर चुनाव नही होता है। मंदिर में खड़े लोगों को भी भूख लगती है मंहगाई की ऐसी मार की 12 सौ 14 सौ में गैस सिलेंडर मिलता है लेकिन हमारी सरकार बनते ही घोषणा पत्र के अनुसार हम काम करेगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नफरत की फसल अब डूब जायेगी। विपक्ष के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग होता है 50 करोड़ की गर्लफ्रैंड, कांग्रेस की विधवा, भाग गई और जर्सी गाय लेकिन आपकी अगर कोई भी आलोचना कर दें तो आप बैठ कर गिनती शुरू कर देते हैं।

इस लोकसभा चुनाव में जो आंकड़ें आएंगे वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकाएंगे भी और डराएंगे भी। इस बार का चुनाव जाति धर्म के नाम पर नही बल्कि स्थानीय मुद्दे पर लड़ा जा रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव बिहार में होगा। उनके बाद सहरसा और मधेपुरा में एक बोर्ड बनाएंगे और सहरसा जो विकास से दूर है उसमें भी विकास की लहर दौड़ेगी।

यह भी पढ़े : NDA गठबंधन ने की मधेपुरा लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजीव कुमार झा की रिपोर्ट

Share with family and friends: