मनोज झा ने कहा- हम दिखाते रहेंगे BJP को हैसियत

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रदेश कार्यालय में आज राज्यसभा सांसद मनोज झा और राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस किया। मनोज झा ने मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद के जिंदगी का बड़ा हिस्सा बीजेपी को उसकी हैसियत बताने में कटी है और हम बीजेपी को हैसियत दिखाते रहेंगे।

मनोज झा ने कहा कि इसे चेतावनी भी समझी जाए तो कोई दिक्कत नहीं है। चार महीने तक ईडी और सीबीआई के जरिए उलझाने का बीजेपी प्रयास करेगी। राजद अपने जन्मकाल से बीजेपी के संक्रीर्ण विचार और उनकी धुर्वीकरण की राजनीति का विरोध करता रहा है। हमलोगों ने कभी तराजू पर तौल कर राजनीति नहीं की है। आज इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी की अधिक सक्रियता दिख रही है।

राजद सांसद ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा है। लेकिन उसके पहले ये तमाम स्टेट में ईडी और सीबीआई को काम पर लगा दिया गया है। क्योंकि ये राजनीति तौर पर नहीं लड़ सकते हैं। ये लोग सेंट्रल एजेंसी के तौर पर लड़ने में सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि उनके निशाने पर तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल होंगे। अगले चार महीने आपको उलझा कर रखा जाएगा कि आज वहां रेड पड़ने वाली है सिर्फ वहीं चलाओ। लोकसभा चुनाव से पूर्व उलझा कर रखो। मनोज झा ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं डर और भय की राजनीति में कभी पढ़ा भी है कि राम क्या हैं। हेमंत सोरेन को उठा लो, तेजस्वी को उठा लो, भगवत मान को उठा लो ताकि चार महीने सबको उलझा के रखो।

तेजस्वी यादव पर ईडी और सीबीआई की दबिश पर मनोज झा ने कहा कि एक बात तो मैं निश्चित तौर पर कहूंगा सिर्फ बिहारी नहीं अलग-अलग राज्यों में अधिकारी ईमानदार है, वह तैयार नहीं हो रहे हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव को समन भेजो। क्योंकि बीजेपी को पता है कि बिहार में महागठबंधन के आगे उनकी नहीं चलेगी। आने वाले चार महीने ये लोग तेजस्वी यादव को लालू यादव को झारखंड में हेमंत सोरेन को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, तामिलनाडू में एसके स्टालिन के मंत्रिमंडल के लोगों को भय दिखाने का काम करेंगे। सारे अधिकारी परेशान हैं। क्योंकि कई ईमानदारी भी है।

राम मंदिर उद्घाटन पर मनोज झा ने कहा कि राम का परिचय क्या मैंने पीएम नरेंद्र मोदी या बीजेपी से जाना है। राम हृदय में होना चाहिए। अगर कोई व्यवस्था होती भगवान धरती पर आते तो सबके पहले बीजेपी वाले को कहते कि झूठे राम राम करने वाले तुमलोग हो। बीजेपी के पास अगर ईडी और सीबीआई है तो मेरे पास भारत मां हैं। महागठबंधन में मतभेद के मसले पर कहा कि कहीं कोई दबाव नहीं है। महागठबंधन की उपज दबाव के बीच से हुई है। नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के ऊपर कहा कि जैसे आपने सुना है उसी तरह मैंने भी सुना है। राजद चाहती है कि नीतीश कुमार संयोजक बने। भाजपा का कोई बड़ा नेता में हिम्मत है तो लालू यादव से बैठकर धर्म पर बात कर लें। उतना तो छोड़िए हमारे प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव से बैठकर धर्म पर बात कर लेंष शक्ति यादव संस्कृत में हनुमान चालीसा पढ़ सकते हैं, क्या कोई बीजेपी का नेता पढ़ सकता है।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: