Saturday, September 6, 2025

Related Posts

मनोज का राहुल पर तंज, कहा- मंच से PM मोदी की मां को गाली दिलवाना बिहार की हर मां-बेटी का है अपमान

पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी पटना पहुंचे। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। मनोत तिवारी ने कहा कि राहुल और तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके लिए गाली दिलवाना बिहार की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है। तिवारी ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जिस मंच से गाली दी गई उसी मंच पर दोनों नेता मौजूद थे। लेकिन उन्होंने न तो निंदा की और न ही गाली देने वाले पर कार्रवाई की।

गाली दिलवाने में राहुल और तेजस्वी का समर्थन रहा – मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की माताजी को जो गाली दी गई। यह सीधा अपमान नहीं बल्कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का समर्थन है। हमारी आत्मा रो रही है कि आज राजनीति इतनी नीचे गिर गई है कि जिस मां ने मोदी जैसे बेटे को जन्म दिया जिसने विकास की गंगा बहाई उसी मां को गाली देना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी हमेशा बिहार का अपमान करती रही है। इमरजेंसी के वक्त जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस को सबक सिखाया था और अब फिर वहीं स्थिति है। तिवारी ने कहा कि पंजाब चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बिहारियों को अपमानित किया और प्रियंका गांधी हंसती रहीं।

BJP MP ने लालू यादव व राहुल गांधी से माफी मांगने की भी मांग की

बीजेपी सांसद तिवारी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी से माफी मांगने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अगर तुरंत माफी नहीं मांगी गई तो बिहार की जनता चुनाव में सबक सिखाएगी। विदेश नीति पर बोलते हुए तिवारी ने कहा कि कभी अमेरिका भारत पर दबाव डालने की कोशिश करता था, लेकिन आज वहीं अमेरिका नरेंद्र मोदी को महान प्रधानमंत्री कह रहा है। यह मोदी की नीतियों और मजबूती का परिणाम है।

यह भी देखें :

पवन सिंह के BJP में शामिल होने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा- थोड़ा इंतजार कीजिए

तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर मनोज तिवारी ने कहा कि मां-बहन को गाली देने वाले लोग कभी बिहार का नेतृत्व नहीं कर सकते। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि एनडीए को भारी बहुमत से जिताकर बिहार को नई उड़ान दें। फिल्मी जगत से राजनीति में आने पर उन्होंने कहा कि हर किसी को स्वतंत्रता है, लेकिन राजनीति में आने से पहले प्रदेश के भविष्य को ध्यान में रखना चाहिए। खेसारी लाल यादव और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि जो भी होगा उसके लिए ऑल द बेस्ट। वहीं पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए।

यह भी पढ़े : जीतन राम मांझी का चिराग पासवान पर निशाना, कहा- 2020 से जान रहे हैं उनका चाल और चरित्र…

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe