बक्सर : बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में गोली से घायल 35 वर्षीय मंटू सिंह का एक पैर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान काट दिया है। इस संबंध में पीड़ित युवक का चचेरा भाई अजीत सिंह ने बताया कि वाराणसी में चल रहे इलाज के दौरान डॉक्टर ने सुझाव दिया था कि पर में काफी गहरा जख्म हो जाने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया था। जिससे पूरे शरीर को नुकसान हो सकता था। जिसको देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर इन्हें एक पैर गंवाना पड़ा। अभी भी इनकी हालत चिंताजनक है। अब उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। घटना के बाद परिवार काफी गहरे सदमे में है।
यह भी पढ़े : आपसी वर्चस्व को लेकर ट्रिपल मर्डर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाका
यह भी देखें :
धीरज कुमार की रिपोर्ट

