बाबूलाल मरांडी सहित कई भाजपा नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

रांचीः महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राजधानी के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश समेत अन्य भाजपा नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बापू ने सत्य और अहिंसा के राह पर चलने की प्रेरणा दी है, उसे जीवन में भी उतारना चाहिए। साथ ही उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने उस समय के भारत के दुर्दशा को देखते हुए देश की सरहद की सुरक्षा के साथ-साथ खाद्यान्न की समस्या से निपटने के लिए ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था। जिसके बाद देश के किसानों ने अनाज भरने का काम किया।

रिपोर्टः नीरज कुमार

Share with family and friends: