जमशेदपूर: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने झारखंड संयुक्त असैनिक परीक्षा (पीटी) 2021 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में कई महत्त्वपूर्ण दिश-निर्देश जारी किए गए। जेपीएससी परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर,2021 को किया जाना है।
एडीएम नंदकिशोर लाल ने बताया कि जिले में कुल 101 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसमें से 90 परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्र में, जबकि 11 परीक्षा केंद्र घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में बनाए गए हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। लगभग 43 हजार छात्र परीक्षा में भाग लेंगे, दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
रिपोर्टः लाला जुबीन