बेरमो: चार की मौत – 6.30 बजे सुबह बेरमो के पेटरबार थाना के शिव मंदिर के समीप ताजिया रखने की समय
हाईटेंशन की तार से तजीया के संर्पक मे आने से मौके पर चार लोगों को मौत हो गई है साथ ही कई लोग घायल हो गये,
Highlights
कई घायलों की हालात गंभीर बनी हुई है।
घायलों को इलाज के लए बोकारो थर्मल डी भी सी में भर्ती करया गया है।
गभीर को आगे के इलाज के लए रांची रिम्स रेफर करने की तैयार की जा रही है। वहीं इस मामले मे जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कई बयान सामने नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि जुलूस के समय बिजली नहीं काटी गई थी. प्रशासन की चूक का खामियाजा जुलूस में शामिल लोगों को उठाना पड़ा. अब पूरे इलाके में मातम का माहौल बन गया है. घटना के बाद घायलों को अस्पताल लेजाने के लिए एम्बुलेंस भी नहीं मिल सकी. जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया.11 हजार वोल्ट के चपेट में आने के बाद जुलूस में BOx बजाने के लिए रखी बैट्री भी ब्लास्ट हुई है.