Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Giridih : आयकर कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों का भारी प्रदर्शन, नेशनल हेराल्ड में…

Giridih : ईडी द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने और नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जप्त किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के बीबीसी रोड स्थित आयकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। जिसमें काफी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : एसडीओ की पत्नी की जलकर मौत मामले में नया मोड़, भाई ने लिया यूटर्न अब… 

इस दौरान कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतिश केडिया व पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा सहित अन्य नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने नेशलन हेरॉल्ड की संपत्ति को जप्त करने के साथ ही पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर अपने सत्ता का दुरूपयोग कर रही है।

ये भी पढ़ें- Dumka Murder : धारदार हथियार से गला काटकर पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस… 

Giridih : सोनिया गांधी व राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई से कार्यकर्ता निराश

जिस प्रकार से पार्टी नेतृत्व सोनिया गांधी व राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वह सीधे तौर पर बदले की राजनीति से प्रेरित दिखाई दे रही है। आज पूरे झारखंड में प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार की इस कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है। ताकि भारत में लोकतंत्र को कायम रखा जा सकें।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur : युवक का पत्थर से कूचकर दर्दनाक हत्या, जांच में जुटी पुलिस… 

आगे उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर कर रही है और उसे एक हथियार के रूप में प्रयोग कर रही है, लेकिन हम कांग्रेस के लोग हैं हमारे अंदर वह खून है जिस खून ने देश को आजादी दिलाई। इस मौके पर कई कॉंग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- देशभर में आज Congress का हल्ला बोल, ईडी कार्यालयों के सामने उग्र प्रदर्शन… 

नमन नवनीत की रिपोर्ट–

 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...