32.5 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

Patna: रणक्षेत्र बना राजीव नगर, पत्थरबाजी में सिटी एसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा

पटना : राजधानी पटना के राजीव नगर रविवार को उस वक्त रणक्षेत्र बन गया जब

अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम के साथ लोगों की झड़प हो गई.

इस घटना में सिटी एसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.

हालात बिगड़ता देख खुद पटना के डीएम, एसएसपी भारी संख्या में

पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.

22Scope News

70 मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

दरअसल राजीव नगर में 70 मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इसके लिए प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक जेसीबी को बुलाया. इस दौरान किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं थी. बता दें कि 70 मकानों को प्रशासन ने खाली करने का निर्देश दिया था. लेकिन लोगों ने खाली नहीं किया. इसके बाद जब प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से तोड़ना शुरू किया तो लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें सिटी एसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. अभी किसी को जाने की इजाजत नहीं है. प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया है. वहीं BMPऔर BSAP की तैनाती भी गई है.

22Scope News

2 हजार की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती

प्रदर्शनकारियों ने सिलेंडर में भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी. रविवार की सुबह पटना शहर के राजीव नगर इलाके में 70 मकानों को खाली कराए जाने के प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के बाद जब लोगों ने खुद से अपने आशियाने को खाली नहीं किया तब प्रशासन की टीम राजीव नगर पहुंच गई. पटना में प्रशासन की टीम एक दर्जन से अधिक जेसीबी और लगभग 2 हजार की संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ राजीव नगर पहुंची और इसके बाद राजीव नगर में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर का चलना भी शुरू हो गया.

22Scope News

प्रशासन की टीम पर लोगों ने किया पथराव

राजीव नगर में जब बुलडोजर से कराए गए पक्के निर्माण को तोड़ा जा रहा है इस कारण से आक्रोशित लोगों ने इस टीम पर हमला बोल दिया जिसके बाद राजीव नगर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये और प्रशासन की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान प्रशासन ने लोगों को शांति बनाए रखने की नसीहत दी है लेकिन इलाके में स्थिति फिलहाल लगातार तनावपूर्ण है. प्रशासनिक फैसले के खिलाफ राजीव नगर के लोगों में आक्रोश और नाराजगी है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles