Saturday, September 27, 2025

Related Posts

सर्वाइकल वैक्सीन लगते ही बीमार हुईं कई छात्राएं, मचा हड़कंप

बांका : बांका जिले के आदर्श बालिका उच्च विद्यालय अमरपुर में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब विद्यालय की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु दी जा रही एचपीवी वैक्सीन लगने के बाद कई छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। छात्राओं को पेट दर्द, चक्कर आना और सांस लेने में परेशानी जैसी शिकायतें होने लगीं, जिसके बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

विद्यालय प्रशासन ने तुरंत अमरपुर रेफरल अस्पताल को सूचित किया

विद्यालय प्रशासन ने तुरंत अमरपुर रेफरल अस्पताल को सूचित किया, जहां से पहुंची स्वास्थ्य टीम ने बीमार छात्राओं को इलाज के लिए भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती कई छात्राएं करीब दो दिनों तक बीमार रहीं, जिससे परिजनों की चिंता और नाराजगी दोनों बढ़ गई। हालांकि अब सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

परिजनों का फूटा गुस्सा, मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी जैसे ही अभिभावकों को मिली वे बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया और वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए। कुछ लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों को भी घेर लिया। स्थिति को देखते हुए पुलिस को बुलाना पड़ा। अमरपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

डॉक्टरों ने दी सफाई

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यह वैक्सीन कभी-कभी कुछ बच्चों में अस्थायी प्रतिक्रिया उत्पन्न करती है, जो आम बात है। बावजूद इसके, सभी बच्चियों को ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है और सावधानी बरती जा रही है।

यह भी देखें :

क्या है सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन?

सर्वाइकल कैंसर रोधी वैक्सीन (HPV वैक्सीन) 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को दी जाती है ताकि वे भविष्य में इस घातक बीमारी से बच सकें। यह वैक्सीन सरकार द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत दी जाती है।

अभिभावकों की मांग

अभिभावकों ने मांग की है कि स्कूलों में किसी भी प्रकार का टीकाकरण करने से पहले बच्चों और अभिभावकों को पूरी जानकारी दी जाए और लिखित सहमति ली जाए। बिना पूर्व जानकारी और सहमति के टीकाकरण कराना ग़लत है।

बीमार छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं

रानी कुमारी (कक्षा-8), आयुसी कुमारी, लच्छों कुमारी, परर्मिला कुमारी, नेहा कुमारी, साक्षी कुमारी, मीणा कुमारी, छोटी कुमारी, चंचल कुमारी, प्रिया कुमारी, सुप्रिया कुमारी, काजल कुमारी, खुशी कुमारी, अलका, मुस्कान, रानी, सोनाली, चांदनी, सोनाक्षी, खुशी खातून और नेहा कुमारी शामिल है।

यह भी पढ़े : तीन तरफ पानी से घिरे स्कूल में बच्चों की हो रही है पढ़ाई, सांप-बिच्छू के डर से बच्चे नहीं जाते विद्यालय…

दीपक कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe