लोहरदगा : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन माओवादी के सब जोनल कमांडर विष्णु दयाल नगेशिया और एरिया कमांडर आकाश नगेशिया ने आत्मसमपर्ण किया.
बता दें कि झारखंड सरकार द्वारा आत्मसमर्पण नीति नई दिशा के तहत बुधवार को सब जोनल कमांडर विष्णु दयाल नगेशिया
और एरिया कमांडर आकाश नगेशिया ने उपायुक्त, पुलिस कप्तान, सीआरपीएफ कमांडेंट सहित वरीय पदाधिकारियों के समक्ष आत्मसमपर्ण किया.
माओवादियों के आत्मसमर्पण करने के बाद उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो और पुलिस कप्तान प्रियंका मीणा ने बड़ी उपलब्धि बताया.
उपायुक्त ने कहा कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा के तहत तमाम सुविधाएं नक्सलियों को मुहैया कराई जाएगी.
पुलिस के लगातार बढ़ते दबिश और संगठन के आंतरिक शोषण से क्षुब्ध होकर दोनों नक्सलियों ने झारखंड सरकार के
आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है.
पुलिस कप्तान प्रियंका मीणा ने कहा कि नक्सली विकास के बाधक हैं. बंदूक के बल पर विकास नहीं किया जा सकता है
. जिले में अभी भी कई वांछित नक्सली बचे हुए हैं, हिंसावादी विचारधारा त्याग कर आत्मसमर्पण करें और सरकार की
आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति नई दिशा का लाभ उठाएं. साथ ही समाज के मुख्यधारा से जुड़े अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ने कहा कि पूर्व में भी लगभग दो दर्जन हार्डकोर नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं.
सब जोनल कमांडर आकाश नगेशिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2013-14 में 14-15 वर्ष के उम्र में भाकपा माओवादी
रविंद्र गंजू के दस्ते में शामिल किया. साथ रहकर कई अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा. शिवराज सरकार की योजना आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया.
एरिया कमांडर आकाश नागेशिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाकपा माओवादी संगठन में जुड़कर अपराधिक
घटनाओं को अंजाम देने लगा. एरिया कमांडर ने बाकी बचे नक्सलियों से अपील किया कि आतंक की राह छोड़कर मुख्यधारा
में वापस लौटे समाज के सामाजिक विकास में सहभागी बने.
बते दें कि आत्मसमर्पण किये जोनल कमांडर विष्णु दयाल नगेशिया पिता स्व बिरसा नगेशिया तथा एरिया कमांडर आकाश
नगेशिया उर्फ समेश्वर नगेशिया पिता स्व. भादे नगेशिया दोनों जिले के पेशरार थाना अंतर्गत इचवा टांड ओनेगढा निवासी है.
इनके विरुद्ध पेशरार, कुरुमगढ़, गारू थाने में विभिन्न कांडों के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं.
सब जोनल कमांडर विष्णु दयाल नागेशिया एरिया कमांडर आकाश नगेशिया वर्ष 20/13-14 में माओवादी रविंद्र गंजू
के दस्ते में शामिल होकर कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दिया था. आत्मसमर्पण के मौके पर उपायुक्त दिलीप
कुमार टोप्पो पुलिस कप्तान प्रियंका मीणा सीआरपीएफ कमांडेंट प्रभात कुमार सिंदवार, डीडीसी
अखौरी शशांक सिन्हा, एसडीओ अरविंद कुमार लाल सहित पुलिस, प्रसाशनिक व सीआरपीएफ के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट : दानिश रजा