गया: भाकपा माओवादी ने किसान और युवाओं को एकजुट हो कर राज्य सरकार का विरोध करने का आह्वान किया है। इसके साथ ही भाकपा माओवादी ने बिहार सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री के करीबी अशोक चौधरी का भी विरोध करने का आह्वान किया है। गया के बांकेबाजार में माओवादियों ने एक पोस्टर चिपकाया है जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार करने के लिए कहा है।
पोस्टर में माओवादियों ने लिखा है कि वर्तमान सरकार के खिलाफ आदिवासी, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, प्रगतिशील और क्रांतिकारी लड़के एकजुट हों। गांवों में क्रांतिकारी किसान कमिटी और क्रांतिकारी जनकमिटि का गठन किया जाए। सशस्त्र कृषि क्रांति और दीर्घकालीन लोकायू के रास्ते से नई नववादी क्रांति पूरा करने करने के लिए वर्तमान सरकार का बहिष्कार करें और आने वाले विधानसभा चुनाव का व्यापक स्तर पर बहिष्कार करें। सभी लोग वर्तमान सरकार का बहिष्कार करें और चुनावी ढकोसला का पर्दाफाश करें।
माओवादियों ने मंत्री अशोक चौधरी को भी निशाने पर लिया और कहा कि वह दलित होते हुए भी दलित, महादलित, आदिवासी और किसान विरोधी हैं। इनके विरुद्ध लड़के एकजुट हो कर जनांदोलन करें। वे हमेशा गलत बयानबाजी करते रहते हैं। इसके साथ ही पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ भी आवाज उठाने का आह्वान करते हुए लिखा है कि पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों के द्वारा गरीब जनता के विरुद्ध फर्जी मुकदमा और पुलिसिया दमन खत्म करने और शहीदों के सपने पूरा करने और उनके आदर्शों को ऊंचा उठाएंगे। परचा में लिखा है कि पुलिस के दलाल होशियार हो जाएं।
मामले में जब बांकेबाजार थानाध्यक्ष से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि अभी इस प्रकार कोई सूचना नहीं मिली है। मामले का पता कर जांच की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- 2 Bike की आमने सामने टक्कर में बच्चा समेत 7 जख्मी
Minister Ashok Choudhary Minister Ashok Choudhary Minister Ashok Choudhary
Minister Ashok Choudhary