औरंगाबाद : मोटरसाइकिल के लिए एक निर्दयी पति ने अपने बच्चे को उसकी मां के कोख में ही मार डाला. दहेज के लालच में आकर लड़के के परिजनों ने गर्भवती की गला घोंट कर हत्या कर दी. यह घटना औरंगाबाद ज़िले की सलैया थाना क्षेत्र के राजा बिगहा गांव की है. इस मामले में मृतका के परिजनों ने सलैया थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
मृतका के पति रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली में पदस्थापित है. आमस थाना क्षेत्र के बलखोरा गांव निवासी मृतका के पिता कृष्णा प्रसाद ने बताया कि 7 मई 2021 को उन्होंने अपनी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से सलैया के राजा बिगहा निवासी सिकंदर कुमार के साथ की थी. शादी में बेटी के ससुराल की सारी मांगे पूरी की गई थी. लेकिन शादी के एक माह बाद से ही उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया.
विवाहिता के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दामाद के द्वारा एक भारी सोने की सिकड़ी तथा अपाची बाइक की मांग की जाने लगी. बेटी की खुशी के लिए आश्वासन भी दिया, लेकिन लड़के और उसके माता-पिता की प्रताड़ना बढ़ गई. इसी बीच बेटी गर्भवती हुई और इसी माह उसे बच्चा भी होने वाला था, लेकिन दहेज लोभियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त हुई. सूचना पर जब बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं घटना के बाद ससुराल के सदस्य फरार थे. पुलिस को सूचना दी गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. इधर सलैया पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट: दीनानाथ
शादी के लिए सज-धज कर बैठी रह गई दुल्हन, दहेज के लिए नहीं आयी बारात