Dumka: जिले के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा डुमरिया पंचायत के घुरमुन्दनी गांव में एक विवाहिता के आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है। मृतका की पहचान ललिता हेंब्रम (22 वर्षीय) के रूप में हुई है।
मानसिक रूप से आहत थी मृतकाः
जानकारी के अनुसार ललिता हेंब्रम की अपने पति राहुल मरांडी से मायका जाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद के बाद मानसिक रूप से आहत होकर ललिता ने घर में रखी धान में इस्तेमाल होने वाली कीट मारने वाली दवा पी ली। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे परिजन घबरा गए।
परिजन तत्काल ललिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी की। शनिवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सात महीने पहले ही हुई थी शादीः
ललिता की शादी महज सात महीने पहले ही हुई थी, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना के पीछे किसी तरह का दबाव या अन्य कारण तो नहीं था। इस दुखद घटना ने एक बार फिर पारिवारिक विवादों और मानसिक तनाव के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान खींचा है।
Highlights


