Saturday, September 6, 2025

Related Posts

मोबाइल टावर पर चढ़ गई शादीशुदा महिला, जमकर की हंगामा, बोली- मर जाऊंगी ससुराल नहीं…

मोतिहारी : मोतिहारी के हरसिद्धि में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां साल भर पहले शादीशुदा महिला हरसिद्धि बाजार के मोबाइल टावर पर चढ़ गई और जमकर हंगामा करने लगी। बताया जाता है कि पिछले साल ही हरसिद्धि के भारत गुप्ता ने अपनी बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम से की थी। लेकिन शादी के बाद वह ससुराल रहना मुनासिब नहीं समझी और लगातार मायके में ही वह रह रही थी। जिसको लेकर पारिवारिक और सामाजिक दबाव भी था। जिसके बाद आज भारत गुप्ता की बेटी टावर पर चढ़कर हंगामा करने लगी। सूचना पर मौके पर हरिसिद्धि थाना की पुलिस पहुंची।

सूचना के बाद हरिसिद्धि थाना मौके पर पहुंची और टावर से लड़की को उतारने का किया प्रयास

आपको बता दें कि इसकी सूचना जब हरसिद्धि थाना पुलिस को मिली। थाना की पुलिस हरसिद्धि बाजार टावर के पास पहुंची और लड़की को उतरवाने का प्रयास की लेकिन महिला टावर से उतरने को तैयार नहीं है। टावर से ही वह चिल्ला-चिल्लाकर मरना चाहती है। बोल रही है कि वह ससुराल नहीं जाना चाहती है। पिछले दिन ही इस मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ससुराल वालों के द्वारा पंचायती भी किया गया था। लेकिन महिला मायके छोड़कर अपने ससुराल जाने को तैयार नहीं है। महिला टावर पर चढ़कर शोले फिल्म में धर्मेंद्र की तरह टावर से ही मरने की बात कर रही थी। पुलिस लगातार महिला को टावर से उतरने की अपील कर रहा है लेकिन महिला है कि मानने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़े : शेरघाटी से खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, NIA ने धर दबोचा

सोहराब आलम की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe