Bokaro : बोकारो जिले में परिवहन व्यवस्था को सख्ती से नियंत्रित करने के उद्देश्य से मारुति मिंज ने बोकारो जिला परिवहन पदाधिकारी (D.T.O) का पदभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान डीटीओ वंदना सेजवलकर ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
Bokaro : जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे
पदभार ग्रहण करते ही मारुति मिंज ने साफ कर दिया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को नियमों की जानकारी देने और उन्हें जागरूक करने के लिए जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। खासकर स्कूल, कॉलेज, और सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोग खुद नियमों का पालन करें।
मारुति मिंज ने यह भी कहा कि सरकारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा और किसी भी प्रकार के गैरकानूनी कार्यों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उनके इस रुख से यह साफ है कि अब बोकारो में परिवहन व्यवस्था को लेकर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
Highlights