मासस ने 52 सूत्री मांगो के समर्थन में नगर निगम का किया घेराव

धनबादः नगर निगम के खिलाफ (मासस) मार्क्सवादी युवा मोर्चा का आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन देखने को मिला. जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मासस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निगम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. नगर निगम के कार्यशैली पर मासस ने सवाल उठाते हुए गोल्फ ग्राउंड से पूरे शहर में घूम घूम कर आक्रोश दर्ज कराया. वहीं पुर्व विधायक आनन्द माहतो एवं युवा नेता जगदीश रवानी ने निगम की मनमानी और बीसीसीएल की जमीन पर डंपिंग यार्ड के संशोधन और युवाओं के रोजगार समेत शहर की सफाई व्यवस्था की ध्वस्त व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए.

Share with family and friends: