रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र के इरबा गांव के जामा मस्जिद मखतब के मौलाना पर छेड़खानी का लगा आरोप लगा है।
छात्रा के पिता ने मौलाना के खिलाफ ओरमांझी थाना में लिखित शिकायत की दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी मौलाना घटना के बाद से है फरार चल रहें हैं।