नालंदा : सैनिक स्कूल नालंदा में स्थापना के विद्यालय के 21वां स्थापना दिवस पर विद्यालय में दो दिवसीय मोर्यन एक्सपो का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य कैप्टेन (भानो) नवीन कृष्ण चंद्र के द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला, टिंकरिंग लैब, बैंड एवं म्यूजिक और क्लब से संबंधित कुल 50 मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त रचनात्मक लेखन क्लब एवं फोटोग्राफी क्लब की डिजिटल प्रदर्शनी का मनमोहक प्रदर्शन हुआ है।
प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में छात्रों के रचनात्मक कौशल के विकास के लिए वर्ष पर्यन्त विभिन्न लेबों एवं क्लबों में रचनात्मक क्रिया कलाप का आयोजन किया जाता है। इस प्रकार की प्रदर्शनियां युवा मन के सृजनात्मकता को एक नया आयाम देती हैं एवं शिक्षण अधिगम को प्रभावी बनाती हैं।
रजनीश किरण की रिपोर्ट