डिजीटल डेस्क : बटेंगे तो कटेंगे के वार-पलटवार में हुई मायावती की एंट्री, बोलीं – बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे-सुरक्षित रहेंगे। उत्तर प्रदेश में इन दिनों जारी विधानसभा उप-चुनावों वाले माहौल में अब तक भाजपा और सपा के बीच नारों, पोस्टरों और होर्डिंग से वार-पलटवार का दौर चरम पर पहुंचता दिख रहा था।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान को नारा का रूप देते हुए भाजपा ने इसे अपना पंच लाइन बनाया तो जवाब में सपा ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे को पंच-लाइन बनाया।
लेकिन इसी क्रम में अब शनिवार को बसपा ने एंट्री मारते हुए पूरे माहौल को ही रोचक बना दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इन दोनों ही दलों पर वार करते हुए अपना अलग नारा दिया है – बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे-सुरक्षित रहेंगे।
मायावती बोलीं- बसपा का नारा ही है असली नारा…
भाजपा के बटेंगे तो कटेंगे के जवाब में सपा के जुड़ेंगे तो जीतेंगे को भी निशाने पर लेते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने करारा सियासी वार किया है। बसपा ने भाजपा और सपा दोनों ही निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘बसपासे जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’ ये ही असली नारा है।
शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि – ‘यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा हो गई है। बसपा इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर भाजपा और सपा के गठबंधन दलों की नींद उड़ गई है।
…उपचुनावों के दौरान भाजपा और सपा अपने-अपने गठबंधन दलों के साथ दोस्ताना मुकाबला करते थे। …क्योंकि, बसपा आमतौर पर ज्यादा उपचुनाव नहीं लड़ती थी।
…भाजपा लोगों को गुमराह करने के लिए कह रही है, ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जबकि एसपी कह रही है ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’। उनके दोहरेपन को ध्यान में रखते हुए यह होना चाहिए ‘बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’।…यही असली नारा है’।