पटना : पटना में परियोजना निदेशक बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की अध्यक्षता में एचआईवी/एड्स विषय पर मीडिया उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य एचआईवी/एड्स से जुड़ी सही, वैज्ञानिक एवं संवेदनशील जानकारी को मीडिया के माध्यम से आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना था।
HIV-AIDS को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है – परियोजना निदेशक सुमित कुमार
कार्यशाला को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक सुमित कुमार ने कहा कि एचआईवी/एड्स को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सही जानकारी, सकारात्मक संवाद और संवेदनशील रिपोर्टिंग के माध्यम से न केवल जागरूकता बढ़ाई जा सकती है, बल्कि इससे प्रभावित लोगों के प्रति समाज में स्वीकार्यता और सहयोग की भावना भी विकसित की जा सकती है।

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा HIV-AIDS की रोकथाम, जांच व उपचार के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं
उन्होंने बताया कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एचआईवी/एड्स की रोकथाम, जांच एवं उपचार के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में मीडिया सहयोगी की भूमिका निभा सकता है। कार्यशाला के दौरान एचआईवी/एड्स से संबंधित वर्तमान स्थिति, रोकथाम के उपाय, उपचार सुविधाएं और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर उनके प्रश्नों का समाधान भी किया गया।

इस खास अवसर पर कई बड़े लोग मौजूद थे
इस अवसर पर मनोज कुमार सिन्हा, संयुक्त निदेशक, BSACS, मो. अतर इमाम खान, सहायक निदेशक (सूचना एवं जनसंपर्क), स्वास्थ्य विभाग, मंत्रेश्वर पाठक, उप निदेशक, BSACS, आलोक सिंह, सहायक निदेशक (युवा), BSACS सहित बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के वरीय अधिकारी, कर्मचारी व प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : WAAH! बिहार के स्टार्टअप व उद्यमी योजना से बदली गाथा, दे रहे रोजगार…
Highlights


