धनबादः कोयलानगरी धनबाद जेल में हुए शूटर अमन सिंह हत्याकांड मामले में आरोपियों को पुलिस ने आज सदर अस्पताल में जांच के लिए लाई। कोर्ट के आदेश पर अमन सिंह हत्याकांड के आरोपियों सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव,सहयोगी विकास बजरंगी और सतीश साव उर्फ गांधी को अस्पताल में जांच कराया गया।
भारी पुलिस बल के साथ आरोपियों की हुई जांच
कुख्यात आरोपियों को देखते हुए इसके लिए अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इन आरोपियों को सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को तीन दिनों का रिमांड दिया है। सभी आरोपियों को आमने-सामने रखकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढे़ं- वन विभाग द्वारा बनाए गए चेकडैम में भारी अनियमितता, सरकार से जांच की मांग
मालूम हो कि गत 3 दिसम्बर को जेल में बंद कुख्यात शूटर अमन सिंह की हत्या कर दी गई थी। अमन सिंह को 9 गोलियां मारी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था।