Ramgarh : जिले के रोड सेल गिद्दी सी के मजदूरों के लोडिंग देरी से भुगतान करने, बकाया राशि के हिसाब किताब को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता लखनलाल महतो व संचालन नेमन यादव ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रोड सेल गिद्दी सी में लोडिंग देर से भुगतान किया जा रहा है जो सही नहीं है।
Ramgarh : आगे रणनीति बनाई जाएगी
पावर सेक्टर में जाने वाले कोयला को लिप्टरो द्वारा बकाया राशि के हिसाब किताब की पूरी तरह बताया नहीं जा रहा है। जिसे लेकर आगे रणनीति बनाई जाएगी। मौके पर गणेश महतो, जय लाल महतो, तुलसी महतो, महेंद्र महतो, राजन भुनेश्वर बेदिया ,मोहम्मद गुलाम हसन, राजेश महतो, प्रदुमन ठाकुर, सुरेंद्र कुमार लाल, सरिता देवी, इस्लाम अंसारी, भुवनेश्वर महतो, यु. अंसारी, गणेश बेदिया, चमन महतो, कुलेश्वर राम सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे।
रविकांत की रिपोर्ट–