सुल्तानगंज : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण होना है। निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल के आवास पर समाजिक कार्यकर्ता एवं राजनैतिक संगठन के लोगों के साथ गंगा रिवर फ्रंट निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता व इंजीनियर, सहायक अभियंता और विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने सभी के साथ संयुक्त बैठक किया। बैठक के दौरान अजगैबीनाथ गंगा घाट में गंगा रिवर फ्रंट निर्माण में एक किलोमीटर तक सीढ़ी घाट निर्माण जो 164 करोड़ रुपए की लागत से कृष्णगढ़ मोड़ से अजगैबीनाथ गंगा घाट तक गंगा रिवर फ्रंट बनाने की योजना है। जिसमें कांवरियों को चलने के लिए रोड, चैंजिंग रुम, सीढ़ी घाट एवं सौन्दर्य करण व लाईट की व्यवस्था किया जाएगा। जो 18 माह में मार्च 2026 तक बन कर तैयार हो जाएगा। इसके बन जाने के बाद कांवरियों को सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े : बेबसी का रोना रो रही है सूखी खेत, किसानों पर इसका सीधा असर
यह भी देखें :
श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट