गिरिडीह में अन्तरराज्यीय अपराधी गिरोह का सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे

गिरिडीह

गिरिडीह. लूट और छिनतई के उद्देश से घूम रहे अन्तरराज्यीय अपराधी गिरोह के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार पुलिस ऑफिस में प्रेस वार्ता कर दी। इस दौरान एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि शहर में अन्तरराज्यीय अपराधिक गिरोह के सदस्य लूट एवं छिनतई करने के उद्देश्य से घूम रहे हैं तथा बैंक एवं जेवर दुकानों की रैकी कर रहे हैं।

गिरिडीह में अन्तरराज्यीय अपराधी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

इसी प्राप्त सूचना के आलोक में नगर थाना प्रभारी एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम बनायी गयी। टीम ने शहर की विभिन्न जगहों पर छापेमारी की और एंटी क्रामइ चेकिंग की। चेकिंग के दौरान भण्डारीडीह रोड स्थित शास्त्री नगर के पास चेंकिग टीम को समय करीब 14:15 बजे नेताजी चौक की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति आते दिखाई दिया, जिसे रुकने के लिए इशारा करने पर गाड़ी घुमाकर कर भागने का प्रयास किया, लेकिन वे गिर गये और मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे।

इस दौरान चेकिंग टीम के द्वारा दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि दूसरा व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति बिहार कटिहार रौतारा का रहने वाला 25 वर्षीय अनुज कुमार है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, दो फर्जी आधार कार्ड, एक फर्जी सिम लगा हुआ की-पैड मोबाइल तथा एक मोटर साइकिल का लॉक तोड़ने का औजार बरामद किया है।

वहीं गिरफ्तार आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वर्ष 2023 में जेल जा चुका है और अन्य 9 कांडो में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट

Share with family and friends: