पूर्णिया: एक तरफ राजनीतिक पार्टियां रोजगार को चुनावी मुद्दा बना कर चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ शातिर ठग रोजगार को ही लाखों रूपये की ठगी का जरिया भी बना रहे हैं। पूर्णिया से ऐसा ही मामला सामने आया है जहां शातिरों ने ग्राम रक्षा दल में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों युवकों से लाखों रूपये की ठगी कर ली। शातिरों ने दर्जनों युवकों से ग्राम रक्षा दल में नौकरी लगाने के नाम पर सिर्फ रूपये की ठगी नहीं की बल्कि उन्हें वर्दी पहना कर ड्यूटी भी करवाई और जब 3 महीने बाद भी युवकों को वेतन नहीं मिला तब मामले का खुलासा हुआ।
पूर्णिया के कसबा थाना में दर्ज शिकायत में युवकों ने थाना क्षेत्र के नेमा टोल निवासी राहुल कुमार शाह नामक एक युवक पर ठगी का आरोप लगाया है। ठगी के पीड़ित युवकों ने बताया कि राहुल ने सभी को ग्राम रक्षा दल और चौकीदार के पद पर बहाली करने के लिए 10-15 हजार रूपये वसूले और उन्हें फर्जी ड्रेस भी दी। ठगों ने मोहनी पंचायत में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र को थाना बना कर उनसे ड्यूटी भी करवाई। दो महिना बीत जाने के बाद भी जब किसी को वेतन नहीं मिला तब उन लोगों ने राहुल से वेतन की मांग और तब मामले का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें – हरियाणा से कटिहार पहुंची युवती ने प्रेमी पर लगाया लव जिहाद का आरोप, कहा ‘पहचान छिपा कर 5 वर्षों तक…’
ठगी के शिकार अनिल कुमार, सिमरन चौहान, संजीव कुमार, गौरव कुमार, माणिक कुमार मंडल, संजना कुमारी, संजीत कुमार समेत कई युवक युवतियों ने बताया कि उन्हें ठगों ने चौकीदार के पद पर नौकरी दिलाने के एवज में 10 हजार रूपये की मांग की। दो दिन के बाद उसने खाकी वर्दी और ग्राम रक्षा दल का फर्जी पहचान पत्र भी दिया और उनसे ड्यूटी करवाईl लेकिन जब वेतन नहीं मिला तो सभी लोग शातिर राहुल के घर पहुंचे और तब मामले का खुलासा हुआ।
फ़िलहाल ठगी के पीड़ित युवक युवतियों ने कसबा थाना में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले को लेकर सदर एसडीपीओ 2 डॉ विमलेन्दु कुमार गुलशन ने कहा कि ठगी की बात सामने आई है, शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही हैl जल्दी ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में खेल के क्षेत्र में भर्ती को मिलेगा बढ़ावा, कैबिनेट की बैठक में 22 एजेंडों पर लगी मुहर…
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट