कुआलालंपुरः मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जा रहे पुरुष हॅाकी जूनियर विश्व कप टूर्नामेंट में भारत ने कनाडा को हराते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कनाडा को 10-1 के भारी अंतर से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
ये भी पढ़ें- हैवानियत की भूखः दुष्कर्म कर महिला की प्राइवेट पार्ट में डाला गिलास, महिला गंभीर
इस जीत के साथ ही भारत पूल सी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर पहुंचते ही भारत टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए कनाडाई टीम पर जमकर हमला किया। जिससे कि कनाडा की टीम अंतिम मिनट तक नहीं निकल पाई और अंत में 10-1 के अंतर से हार झेलना पड़ा।
8वें मिनट में ही भारत ने पहला गोल दागा
भारत के तरफ से आदित्य अर्जुन लालगे ने पहला गोल किया। 8वें मिनट में ही लालगे ने टीम के लिए पहला गोल दागा। उसके बाद भारतीय टीम ने एक के बाद एक 10 गोल दाग दिए। भारत के तरफ से तीन खिलाड़ियों ने दो गोल दागे।
ये भी पढ़ें-मिचौंग के बाद बदला मौसम का मिजाज, बढ़ने वाली है कनकनी
आदित्य अर्जुन लालगे ने 8वें व 43वें मिनट में, अमनदीप लकड़ा ने 23वें और 52वें, रोहित ने 12वें और 55वें मिनट में गोल दागा। वहीं राजिंदर ने 42वें, सौरभ आनंद ने 51वें, विष्णुकांत ने 42वें और उत्तम सिंह ने 58वें मिनट में गोल दागा। कनाडा की तरफ से एकमात्र गोल 20वें मिनट में जूड निकोलसन ने दागा।
कनाडा की टीम को गलती करने पर किया मजबूर
भारतीय टीम ने भी शुरु से ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया और कनाडा की टीम को गलती करने पर मजबूर किया। यहीं वजह रही कि भारतीय टीम ने एक के बाद एक 10 गोल दाग दिए। भारत का अगला मुकाबला अब मंगलवार को नीदरलैंड से होगा