36 साल बाद अर्जेंटीना बना चैंपियन, फीफा वर्ल्ड कप जीतने पर मेसी का इमोशनल नोट

पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया

कतर : 36 साल बाद अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप 2022 चैंपियन बना.

फाइनल में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने खिताब जीता.

लियोनेल मेसी के सपने और काइलियान एमबाप्पे की हैट्रिक के बीच झूलते विश्व कप फाइनल में

आखिरकार मेसी अपने करियर का आखिरी तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे.

अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया. लुसैल स्टेडियम में आयोजित

खिताबी मुकाबले में लियोनेल मेसी ने 23वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना का खाता खोला,

जबकि एंजल डी मारिया ने 36वें मिनट में गोल करके बढ़त को दोगुना कर दिया.

22Scope News

लियोनेल मेसी ने कमाल का किया प्रदर्शन

फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कमाल का प्रदर्शन किया. अब उन्होंने अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद मेसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इमोशनल नोट के साथ कुछ फोटो शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.

36 साल बाद अर्जेंटीना: मेसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा ये इमोशनल नोट

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और कप्तान लियोनेल मेसी ने अपनी टीम के जीत के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैने कई बार इसका सपना देखा मैं इसे इतना चाहता था कि मैं कभी नहीं गिरा. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. मेरे परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद, उन सभी को जिन्होंने मेरा समर्थन किया और उन सभी को भी जिन्होंने हम पर विश्वास किया.

हम एक बार फिर प्रदर्शित करते हैं कि अर्जेंटीना जब हम एक साथ लड़ते हैं और एकजुट होते हैं तो हम वह हासिल करने में सक्षम होते हैं जो हम करने के लिए तैयार होते हैं. यह इस ग्रुप की उपलब्धि है जो किसी व्यक्ति से ऊपर है. हमारी यही ताकत थी जो हम एक ही सपने के लिए लड़े यही अर्जेंटीना का सपना था. हमने कर दिखाया’.

आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-3 से हरा दिया. इस मैच का रिजल्ट पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला.

हमारे देश के लिए यह एतिहासिक पल- अर्जेंटीना के कोच

अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कलॉनी ने कहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इस परफेक्ट गेम में हम किस तरह की परिस्थितियों से गुजरे. यह अविश्वसनीय था. लेकिन हमारी टीम ने हर परिस्थिति का अच्छे से जवाब दिया. हमारे खिलाड़ियों ने जो कुछ किया मुझे उस पर गर्व है. मैच के आखिरी लम्हों में हमें जो झटके लगे, मैच ड्रॉ हुआ. इन सब चीजों ने आपको इमोशनल कर दिया होगा. मैं अपने लोगों को कहना चाहूंगा कि इस लम्हे को एंजॉय करें, यह हमारे देश के लिए एतिहासिक पल है.

36 साल बाद अर्जेंटीना: पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मारी बाजी

  • फ्रांस की टीम ने पहला गोल दागा
  • अर्जेंटीना ने भी पहला गोल दागा
  • दूसरे मौके पर फ्रांस गोल करने से चूका
  • अर्जेंटीना ने दूसरे मौके पर भी गोल किया
  • फ्रांस तीसरे मौके पर भी गोल नहीं कर सका
  • अर्जेंटीना ने तीसरा गोल किया
  • फ्रांस ने चौथा गोल दागा
  • अर्जेंटीना ने लगातार चौथा गोल दागकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया
Share with family and friends: